Pyaar To Bas Pyaar Hai

प्यार तो बस प्यार है
घर है ना है ठिकाना
दिल दिल में है बसा
वही है आशियाना

सदियों से चलता आया है
सदियों तक चलता जाएगा
जब तुम ना होंगे, हम ना होंगे
ये प्यार ही दास्ताँ सुनाएगा

सुकूँ वही, तूफ़ाँ वही
हँसी वही, आँसू वही
प्यार तो बस प्यार है
हर दिल का मर्म है वही
प्यार बिन ज़िंदगी एक अधूरा सा सपना है
हर दिल की तमन्ना वही
प्यार की कोई मंज़िल ना प्यार की है राह कोई
हर दिल का एहसास वही

हर दिल की पुकार है वही
हर दिल का ख़्वाब है वहाँ
जब तुम ना होंगे, हम ना होंगे
ये प्यार ही दास्ताँ सुनाएगा

हर रूप में प्यार है बसा
कहीं ममता, कहीं ख़ुदा
प्यार का क्या ज़िक्र मैं करूँ
हर दिल की यही है सदा

प्यार तो बस प्यार है
घर है ना है ठिकाना
दिल दिल में है बसा
वही है आशियाना



Credits
Writer(s): Shaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link