Jogi

नैनन-नैनन आस बंधी
मंज़िल-मंज़िल राह जगी
नैनन-नैनन आस बंधी
मंज़िल-मंज़िल राह जगी

तू मुसाफ़िर, तेरा चलना
बनेगा तेरी ख़ूबी

ਸੁਨ ਲੈ, ਬੰਦਿਆ, ਕਹਿਤਾ ਜੋਗੀ
ਸੁਨ ਲੈ, ਬੰਦਿਆ, ਕਹਿਤਾ ਜੋਗੀ
ख़ुसरो दरिया प्रेम का
सो उल्टी वाकी धार
जो उबरा सो डूब गया
जो डूबा सो पार

ਸੁਨ ਲੈ, ਬੰਦਿਆ, ਕਹਿਤਾ ਜੋਗੀ
ਸੁਨ ਲੈ, ਬੰਦਿਆ, ਕਹਿਤਾ ਜੋਗੀ
रुख़ बदले जो बदलें हवाएँ
अपनी धुन पे ख़ूब नचाए
उसका सोचा ही होता है
इतनी बात समझ ना पाए

वो सवेरा-शाम ढलाना
उसको आए ब-ख़ूबी

ਸੁਨ ਲੈ, ਬੰਦਿਆ, ਕਹਿਤਾ ਜੋਗੀ
ਸੁਨ ਲੈ, ਬੰਦਿਆ, ਕਹਿਤਾ ਜੋਗੀ

जोगी, जोगी, जोगी, जोगी

लाखों में इक बनता है वो
जोगी जिसका नाम कहाए
असली और नक़ली का अंतर
अक्सर जोगी ही बतलाए

एक अदने को समुंदर कर दे
यही है उसकी ख़ूबी

ਸੁਨ ਲੈ, ਬੰਦਿਆ, ਕਹਿਤਾ ਜੋਗੀ
ਸੁਨ ਲੈ, ਬੰਦਿਆ, ਕਹਿਤਾ ਜੋਗੀ



Credits
Writer(s): Raaj Aashoo, Seepi Jha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link