Do Kinaare (From "Do Aur Do Pyaar")

दो किनारे अलग हुए और नदिया खो गई
दो किनारे अलग हुए और नदिया खो गई

कौन लहर किस बूँद से
कौन लहर किस बूँद से
जाने क्या ग़लती हो गई

दो किनारे अलग हुए और नदिया खो गई

चंदा आसमानी पगला
पानी पर कहानी लिखे
बड़ा समझाऊँ इसको
दिल तो बस नादानी सीखे

एक ओर जो दोनों के बीच थी
इस रात में सो गई

दो किनारे अलग हुए और नदिया खो गई
क़िस्सा क्या सुनाऊँ दिल का, शब्दों में ना-मानी दिखे
लम्हा बेवफ़ा है निकला, बैठा दोनों आँखें मीचे
क़िस्सा क्या सुनाऊँ दिल का, शब्दों में ना-मानी दिखे
लम्हा बेवफ़ा है निकला, बैठा दोनों आँखें मीचे

एक ज़िंदगी जो कभी जीती थी
क्यूँ बेजान सी हो गई?

दो किनारे अलग हुए और नदिया खो गई



Credits
Writer(s): Abhishek Arora, Manoj Yadav, Ananya Purkayastha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link