Sawali Surat Pe Mohan Dil Diwana Ho Gaya

साँवरी सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया
साँवरी सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया
दिल दीवाना हो गया मेरा, दिल दीवाना हो गया
साँवरी सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया
(साँवली सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया)

एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा
एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा

तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया
साँवरी सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया
(साँवली सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया)

एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी
एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी

तीसरा तेरा मुसकाना, दिल दीवाना हो गया
साँवरी सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया
(साँवली सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया)

एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेहँदी लगी
एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेहँदी लगी

तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया
साँवरी सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया
(साँवली सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया)

एक तो तेरे पाँव नाजुक, दूसरा पायल बँधी
एक तो तेरे पाँव नाजुक, दूसरा पायल बँधी

तीसरा घुँघरू बजाना, दिल दीवाना हो गया
साँवरी सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया
(साँवली सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया)

एक तो तेरे भोग ५६, दूसरा माखन भरा
एक तो तेरे भोग ५६, दूसरा माखन भरा

तीसरा खिचड़े को खाना, दिल दीवाना हो गया
साँवरी सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया
(साँवली सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया)

(साँवली सूरत पे, मोहन, दिल दीवाना हो गया)



Credits
Writer(s): Lalit Kumar, Vijay Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link