Shayad (Lofi Flip)

शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे ख़याल में तुम एक दिन
(Put your head on...)
मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद

जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं

आँखों को ख़्वाब देना
ख़ुद ही सवाल करके ख़ुद ही जवाब देना तेरी तरफ़ से
बिन काम काम करना
जाना कहीं हो चाहे, हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ़ से

ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link