Saza

किस बात की मिली ये सज़ा?
बिन कुछ कहे कहाँ तू चला?
किस बात की मिली ये सज़ा?
बिन कुछ कहे कहाँ तू चला?

कंबल में चेहरा छुपाना, I taught you that
I taught you that
तारों को गिन के सुलाना, I taught you that, yeah

Is it really true, I don't stand a chance?
तेरी ये ख़ुशी करे परेशान
मेरी ये हँसी पे ढल गई शाम, हाय

किस बात की मिली ये सज़ा?
बिन कुछ कहे कहाँ तू चला?
किस बात की मिली ये सज़ा, हाँ?
कुछ कहने को ना है बचा

क्या तू भी करे कभी मेरा ख़याल?
मैं भी कैसे पूछ लूँ, क्या है तेरा हाल?
गुज़री हैं कई शामें बिन तेरे, यार
ऐसे कैसे बीत गए इतने साल?

And it show that you and me don't talk
फिर क्यूँ आवाज़ तेरी याद?
नम करे आँखें तेरा नाम, हाय

किस बात की मिली ये सज़ा?
बिन कुछ कहे कहाँ तू चला?
किस बात की मिली ये सज़ा, हाँ?
कुछ कहने को ना है बचा

मैं हूँ यही, तू ना रहा



Credits
Writer(s): Kanchan Karan, Shivam Srivastava, Lisa Mishra, Soham Mukherjee, Charan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link