Nasiba

यादों से बातों से मुझे तेरा एहसास हैं।
तू हैं यहाँ हर पल मेरे पास यही एक आस हैं।
सो गया हैं तू कही नींद में चलते मुश्किल मोड के पास हैं।
गुमसुम से रेत में तू बैठ जा समंदर की कश्तिया अब साथ हैं।

शब्दों में वजूद तेरा वक्त सँभला आंधी में मन था तेरा नसीबा।
शब्दों में वजूद तेरा वक्त सँभला आंधी में मन था तेरा नसीबा।

सास हैं थम आँखें हैं नम तेरे नक्श ही आवाज हैं।
चांदनी हैं कम अँधेरा हर दम तेरे मन में ही आग हैं।
खो गया हैं तू कही आ लौट कर तू यही तेरा इंतजार हैं।
असमा से पूछ ले तू घर का रास्ता शायद वही तेरा मक़ाम हैं।

शब्दों में वजूद तेरा वक्त सँभला आंधी में मन था तेरा नसीबा।
शब्दों में वजूद तेरा वक्त सँभला आंधी में मन था तेरा नसीबा।

तू आंधी नहीं तू गुम हुई साँसें ।
तू कैद नहीं शायद तू ही हैं आजाद।

शब्दों में वजूद तेरा वक्त सँभला आंधी में मन था तेरा नसीबा।
शब्दों में वजूद तेरा वक्त सँभला आंधी में मन था तेरा नसीबा।



Credits
Writer(s): Shantanu Sharad Sawant
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link