Diwali - From "Apurva"

तेरा प्यार ये त्योहार है, संसार है मेरा
तेरे बिना दुश्वार है, बेकार है दास्ताँ
ओ, रौशन तुझी से मेरा जहाँ है
तू लाखों दीयों सा जल रहा

शामें रंगोली सी, ये रातें तारों वाली
ऐसा इश्क़ हुआ है जैसे आई दीवाली
बातें फूलों जैसी, दिल पे इश्क़ की लाली
ऐसा इश्क़ हुआ है जैसे आई दीवाली

लम्हा-लम्हा अब यूँ है, दो दिल इश्क़ में हैं पागल
साँसों से है बाँध लिया दिल से धड़कन का आँचल, हाय
तन्हा-तन्हा जीते थे, मुरझाए थे सारे पल
मौसम सारे बदले हैं जो बरसे तेरे बादल

अब क्या सुनाएँ, कितना बताएँ
क़िस्से तेरे हैं जादूगरी

रातें सिंदूरी सी, आँखें जुगनूँ वाली
ऐसा इश्क़ हुआ है जैसे आई दीवाली
बातें फूलों जैसी, दिल पे इश्क़ की लाली
ऐसा इश्क़ हुआ है जैसे आई दीवाली

जश्न में डूबे हैं, जश्न में डूबे हैं
जश्न में डूबे हैं हम तो
इश्क़ हुआ है, इश्क़ हुआ है
इश्क़ हुआ है हम को

जश्न में डूबे हैं, जश्न में डूबे हैं
जश्न में डूबे हैं हम तो
इश्क़ हुआ है, इश्क़ हुआ है
इश्क़ हुआ है हम को

ऐसा इश्क़ हुआ है जैसे आई दीवाली



Credits
Writer(s): Vishal Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link