Pappi Le Loon

गोल-कटोरे नैना मेरे इतराते-मुस्काते
देख के मुझको चाल-चलन कितनों के बिगड़े जाते
अंग-अंग मेरा जब डोले तो "Hello, hi" बोले
तन तंदूरी से निकलें अंगारे तो कभी शोले (हाय)

(गोल-कटोरे, गोल-कटोरे...)
गोल-कटोरे नैना मेरे इतराते-मुस्काते
देख के मुझको चाल-चलन कितनों के बिगड़े जाते
अंग-अंग मेरा जब डोले तो "Hello, hi" बोले
तन तंदूरी से निकलें अंगारे तो कभी शोले

तबीयत सूखी अब, कर ले quickie अब
नीयत बिगड़ी है, बिगड़ी है, बिगड़ी तुझ पे, यार

बुरी नज़र वाले, आ तेरी...
(पप्पी ले लूँ), तेरी पप्पी ले लूँ
पप्पी ले लूँ (mmm!), आ तेरी... (mmm!)
(पप्पी ले लूँ), तेरी पप्पी ले लूँ (पप्पी ले लूँ)

हाँ, आशिक़ सारे छोरे, मुझको घर तक छोड़ के आते (आते)
इश्क़ में मेरे lovey-dovey, kuchikoo फ़रमाते (kuchikoo)
Dating तो कोई waiting करता, stalking तो कोई talking (talking)
कोई कहता, " बस इन होंठों संग lip करने दे locking"

तबीयत सूखी अब, कर ले quickie अब
नीयत बिगड़ी है, बिगड़ी है नीयत तुझ पे, यार

बुरी नज़र वाले, आ तेरी, आ तेरी, आ तेरी...
(पप्पी ले लूँ), तेरी पप्पी ले लूँ
पप्पी ले लूँ (mmm!), आ तेरी... (mmm!)
(पप्पी ले लूँ), तेरी पप्पी ले लूँ (पप्पी ले लूँ)



Credits
Writer(s): Shellee, Shashwat Sachdev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link