Kiski Sunu

प्यार के ये रास्ते मुझे बुलाते हैं
क्यूँ पकड़-पकड़ के सब मुझे रुलाते हैं?
प्यार के ये रास्ते मुझे बुलाते हैं
क्यूँ पकड़-पकड़ के सब, ah, रुलाते हैं?

क्यूँ मैं रुकूँ? क्यूँ सब की सुनूँ?
क्यूँ मैं रुकूँ? क्यूँ सब की सुनूँ?

इश्क़ के हकीम की दवा को लिया
प्यार की किताब का सहारा भी लिया
इश्क़ के हकीम की दवा को लिया
प्यार की किताब का सहारा भी लिया
पर चोट जब लगी
तो मैंने हर ज़ख़्म ख़ुद ही सिया

फिर भी ये ज़माना मुझको घर बुलाता है
नसीहतों की दावतों में क्यूँ बिठाता है?

कब तक सहूँ? क्यूँ सब की सुनूँ? क्यूँ?

प्यार के ये रास्ते मुझे बुलाते हैं
क्यूँ पकड़-पकड़ के सब मुझे रुलाते हैं?

क्यूँ मैं रुकूँ? क्यूँ सब की सुनूँ?

प्यार एक मख़मल का ख़्वाब है
बहता बेफ़िकर जैसे चनाब है
खिलते गुलाबों का एहसास है
कैसे बयाँ मैं करूँ?

प्यार के ये रास्ते मुझे बुलाते हैं
क्यूँ पकड़-पकड़ के सब मुझे रुलाते हैं?

क्यूँ मैं रुकूँ? क्यूँ सब की सुनूँ, सुनूँ, सुनूँ?
क्यूँ मैं रुकूँ? क्यूँ सब की सुनूँ?
क्यूँ मैं रुकूँ? मैं सब की सुनूँ, सुनूँ, सुनूँ, सुनूँ, सुनूँ
क्यूँ मैं रुकूँ? क्यूँ सब की सुनूँ?

Alright, that's the EP, man
And दो-तीन महीने बाद फिर कुछ release करूँगा
But that's good for now, yeah



Credits
Writer(s): Abhin Joshi, Pulkit Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link