Bewafa Tera Muskurana (From "Bewafa Tera Muskurana")

मुझ से टकरा गए बाद मुद्दत के वो

मुझ से टकरा गए बाद मुद्दत के वो
और पहले के जैसा नशा छा गया
जिसको दफ़ना के रखा था दिल में कहीं
फिर मेरे सामने वो समाँ छा गया

आँख तिरछी हुई, लब हिले इस तरह
ख़ुद-ब-ख़ुद मेरे होंठों पे शेर आ गया

बेवफ़ा तेरा, हाँ, बेवफ़ा तेरा
बेवफ़ा तेरा यूँ मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है

बेवफ़ा तेरा यूँ मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
ज़ख़्म तूने जो मुझ को दिए हैं
दर्द अब तक गया ही नहीं है

तेरी तस्वीर मैंने जला दी
अपनी तक़दीर ख़ुद ही मिटा दी
तू मुझे जब कभी याद आया
दिल ने १००-१०० दफ़ा बद-दुआ दी

ख़ाब से भी तुझे बेदखल कर दिया
छोड़ के मैं तुझे बड़ी दूर आ गया

बेवफ़ा होंगे, बेवफ़ा होंगे लाखों-हज़ारों
कोई कम-ज़र्फ़ तुझ सा नहीं है

दिल को अब मेरे होश आ गया है
पहले जैसा शराबी नहीं है
बेवफ़ा तेरा यूँ मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है

मोहब्बत के तराज़ू में वफ़ा कमज़ोर थी तेरी
अँधेरों से तुम्हारे बच सकी ना रोशनी मेरी
जिसे माना ख़ुदा मैंने, उसी ने दिल मेरा तोड़ा
मुझे धोखा दिया ऐसा, कहीं का भी नहीं छोड़ा

फिर कभी ना किसी से लगाऊँगा दिल
ये सबक़ मुझ को लुटने के बाद आ गया

बेवफ़ा मेरा, हाँ, बेवफ़ा मेरा
बेवफ़ा मेरा क़ातिल है तू, ये
तुझ को अब तक पता ही नहीं है

ये भी सच है कि ये बात मैंने
तुझ को अब तक बताई नहीं है
बेवफ़ा तेरा यूँ मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है



Credits
Writer(s): Anwar, Khailvi Atauallah Eisa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link