Paraye

आँखों में आँखें डाले छोड़ गया जो
ख़यालों में रहता है वो
किए जो वादे, सारे भूल गया वो
सवालों में रहता है जो

ऐसे दिल को दुखा के भी क्या मिल गया?
जो ना हो पाएगा फिर किसी और का
यूँ ही मुझको भुला के भी क्या मिल गया?
वक़्त रह जाएगा फिर किसी दौर सा

हुए, हम पराए हुए, दिल लगाए हुए
ਸੋਹਣਿਆ ਵੇ, ਤੂੰ ਦੂਰ ਨਾ ਜਾ
हाँ, दिल को दुखाए हुए, हम पराए हुए
हाँ, मुसलसल ये इश्क़ रहा

हुए, हम पराए हुए, दिल लगाए हुए
ਸੋਹਣਿਆ ਵੇ, ਤੂੰ ਦੂਰ ਨਾ ਜਾ
हाँ, दिल को दुखाए हुए, हम पराए हुए
हाँ, मुसलसल ये इश्क़ रहा

(ਸੋਹਣਿਆ ਵੇ, ਤੂੰ ਦੂਰ ਨਾ ਜਾ)
(हाँ, मुसलसल ये इश्क़ रहा)

फिर टूट के रोया दिल
क्या रहम-ओ-करम इसका
फिर तेरा हो जाएगा
ना दीन-धरम इसका

ऐसे दिल को दुखा के भी क्या मिल गया?
जो ना हो पाएगा फिर किसी और का
यूँ ही मुझको भुला के भी क्या मिल गया?
वक़्त रह जाएगा फिर किसी दौर सा

हुए, हम पराए हुए, दिल लगाए हुए
ਸੋਹਣਿਆ ਵੇ, ਤੂੰ ਦੂਰ ਨਾ ਜਾ
हाँ, दिल को दुखाए हुए, हम पराए हुए
हाँ, मुसलसल ये इश्क़ रहा

हुए, हम पराए हुए, दिल लगाए हुए
ਸੋਹਣਿਆ ਵੇ, ਤੂੰ ਦੂਰ ਨਾ ਜਾ
हाँ, दिल को दुखाए हुए, हम पराए हुए
हाँ, मुसलसल ये इश्क़ रहा



Credits
Writer(s): Pratsofficial Pratsofficial
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link