Rahe Tu Bas Meri

तेरी आँखों में देखूँ, तो जैसे खो जाऊँ
तेरी मुस्कान पे, सारी दुनिया भूल जाऊँ।
तेरे बिना एक पल, जैसे सदियों सा लगता है
तेरी यादों के सहारे, हर दिन गुज़रता है।

रहे तू गुज़रता है
रहे तू बस मेरी
रहे तू बस मेरी
रहे तू बस मेरी

तेरी खुशबू से महके, मेरी सारी सुबहें
तेरे साथ हर लम्हा, खूबसूरत सा लगे।
रहे तू बस मेरी, इस दिल की ज़मीन पर
तेरी हर सांस में, बसे मेरी मोहब्बत की खुशबू।

तेरी आँखों में देखूँ, तो जैसे खो जाऊँ
तेरी मुस्कान पे, सारी दुनिया भूल जाऊँ।
तेरे बिना एक पल, जैसे सदियों सा लगता है
तेरी यादों के सहारे, हर दिन गुज़रता है।

रहे तू बस मेरी
रहे तू मेरी सारी सुबहें
तेरे साथ हर लम्हा, खूबसूरत सा लगे।
रहे तू बस मेरी, इस दिल की ज़मीन पर
तेरी हर सांस में, बसे मेरी मोहब्बत की खुशबू।



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link