Bas - From "Raushan"

(Parade, सावधान!)
(Parade, दाहिने से संग-संग गा!)

गीत सारे खो रहे हैं शोर-हल्ले में
बेवक़ूफ़ी कर रही है, नाच खुल्ले में

गीत सारे खो रहे हैं शोर-हल्ले में
बेवक़ूफ़ी कर रही है, नाच खुल्ले में
जंगल चल के आ गया है अब मोहल्ले में
गलियों में ये हो रहा है, लोग कहते हैं

हम तो ऐसी बातों से ही दूर रहते हैं

अपना काम है बस गाना गाने का
अपना काम है बस गाना गाने का
गाना गा दिया

तनख़्वाहों ने महँगाई से जंग हारी है
फिर भी बाबू साहेबों का कहना जारी है
"२४ घंटे काम ना करना मक्कारी है"
शहरों में ये हो रहा है, लोग कहते हैं

काला-बाज़ारी के बस गोदाम बदले हैं
काम के अब नाम पे बस नाम बदले हैं
लोग नंगे हैं वही, हमाम बदले हैं
देश मे ये हो रहा है, लोग कहते हैं

हम तो ऐसी बातों से ही..., ही-ही, ही-ही

अपना काम है बस गाना गाने का
अपना काम है बस गाना गाने का
गाना गा दिया

संग-संग गा, तू भी संग-संग गा
सब कुछ भूल जा, गाने cool गा
सब चंगा, तेरा दिल गंगा
सब कुछ भूल जा, गाने cool गा
संग-संग गा, तू भी संग-संग गा
सब कुछ भूल जा, गाने cool गा

अपना काम है बस गाना गाने का
अपना काम है बस गाना गाने का
गाना गा दिया

फूल जलते हैं और दिल दहलते हैं
दीप जलना चाहिए थे, देश जलते हैं
आदमी अब आदमी के घर कुचलते हैं
दुनिया में ये हो रहा है, लोग कहते हैं

हम तो ऐसी बातों से ही दूर रहते हैं

अपना काम है बस गाना गाने का
अपना काम है बस गाना गाने का
गाना गा दिया



Credits
Writer(s): Vasu Dixit, Sanjeeva Nayak Sooda, Jishnu Dasgupta, Varun Murali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link