Ayodhya Karti Hai Aahvaan

राम भूमि की जय हो
जन्म-भूमि की जय हो
रामलला की जय हो, हो-हो-हो

अयोध्या करती है आह्वान
ठाठ से कर मंदिर निर्माण
(अयोध्या करती है आह्वान)
(ठाठ से कर मंदिर निर्माण)

शिला की जगह लगा दे प्राण
शिला की जगह लगा दे प्राण, बिठा दे वहाँ राम भगवान

(अयोध्या करती है आह्वान)
(ठाठ से कर मंदिर निर्माण)
सजग हो रघुवर की संतान
ठाठ से कर मंदिर निर्माण

हिन्दू है तो हिन्दुओं की आन मत जाने दे
(हिन्दू है तो हिन्दुओं की आन मत जाने दे)
राम लला पे कोई आँच मत आने दे
(राम लला पे कोई आँच मत आने दे)

कायर विरोधियों को शोर मचाने दे, जय श्री राम
कायर विरोधियों को शोर मचाने दे, लक्ष्य पे रख तू ध्यान

(अयोध्या करती है आह्वान)
(ठाठ से कर मंदिर निर्माण)
सजग हो रघुवर की संतान
ठाठ से कर मंदिर निर्माण

ओ, मंदिर बनाने का पुराना अनुबंध है
(मंदिर बनाने का पुराना अनुबंध है)
सब तेरे साथ, पूरा-पूरा प्रबंध है
(सब तेरे साथ, पूरा-पूरा प्रबंध है)

कारसेवकों के बलिदान की सौगंध है, जय श्री राम
कारसेवकों के बलिदान की सौगंध है, बढ़ चल वीर जवान

(अयोध्या करती है आह्वान)
(ठाठ से कर मंदिर निर्माण)
अयोध्या करती है आह्वान
ठाठ से कर मंदिर निर्माण

शिला की जगह लगा दे प्राण
शिला की जगह लगा दे प्राण, बिठा दे वहाँ राम भगवान

(अयोध्या करती है आह्वान)
(ठाठ से कर मंदिर निर्माण)
सजग हो रघुवर की संतान
ठाठ से कर मंदिर निर्माण

राम-भूमि की जय हो
जन्म-भूमि की जय हो
रामलला की जय हो, हो-हो-हो

इत शिवसेना, उत बजरंग दल है
(इत शिवसेना, उत बजरंग दल है)
दुर्गावाहिनी में शक्ति प्रबल है
(दुर्गावाहिनी में शक्ति प्रबल है)

प्रण विश्व हिंदू परिषद का अटल है, जय श्री राम
प्रण विश्व हिंदू परिषद का अटल ज्यों हिमगिरि की चट्टान

(अयोध्या करती है आह्वान)
(ठाठ से कर मंदिर निर्माण)
सजग हो रघुवर की संतान
ठाठ से कर मंदिर निर्माण

जिस दिन राम का भवन बन जाएगा
(जिस दिन राम का भवन बन जाएगा)
उस दिन भारत में राम-राज आएगा
(उस दिन भारत में राम-राज आएगा)

राम-भक्तों का हृदय मुस्काएगा, हो (जय श्री राम)
राम-भक्तों का हृदय मुस्काएगा खिलते कमल समान

अयोध्या करती है आह्वान
ठाठ से कर मंदिर निर्माण
(अयोध्या करती है आह्वान)
(ठाठ से कर मंदिर निर्माण)

शिला की जगह लगा दे प्राण
शिला की जगह लगा दे प्राण, बिठा दे वहाँ राम भगवान

(अयोध्या करती है आह्वान)
(ठाठ से कर मंदिर निर्माण)
सजग हो रघुवर की संतान
ठाठ से कर मंदिर निर्माण



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link