Aa Dekhen Zara (From "Rocky")

शाला, शाला, शाला, शाला
शाला, शाला, शाला, शाला

आ देखे ज़रा किसमे कितना है दम
जमके रखना कदम, मेरे साथिया

आ देखे ज़रा, किसमे कितना है दम
जमके रखना कदम मेरे साथिया
(शाला, शाला, शाला, शाला)

आ देखे ज़रा, किसमे कितना है दम
जमके रखना कदम मेरे साथिया
आ देखे ज़रा, किसमे कितना है दम
जमके रखना कदम मेरे साथिया

आगे निकल आए हम वो पीछे रह गये
आगे निकल आए हम वो पीछे रह गये

उपर चले आए हम वो नीचे रह गये
उपर चले आए हम वो नीचे रह गये
वो हमसे हारेंगे, हम बाजी मारेंगे
हम उनसे क्या है कम, नाचेंगे ऐसे हम
नाचेंगे ऐसे हम, नाचेंगे वो क्या

आ देखे ज़रा, किसमे कितना है दम
जमके रखना कदम ओ मेरे साथिया
आ देखें ज़रा, किसमे कितना है दम
जमके रखना कदम मेरे साथिया

सारे शहर में हमहि है, हमसा कौन है
सारे शहर में हमहि है, हमसा कौन है

देखो इधर हम यही है, हमसा कौन है
देखो इधर हम यही है, हमसा कौन है

देखेंगे देखा है, जादू क्या ऐसा है
यारो से जलने का काटो पे चलने का
काटो पे चलने का क्या है फायदा

आ देखें ज़रा, किसमे कितना है दम
जमके रखना कदम मेरे साथिया
आ देखें ज़रा, किसमे कितना है दम
जमके रखना कदम मेरे साथिया



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link