Dil To Pagal Hai (From "Dil To Pagal Hai")

दिल तो पागल है, दिल दीवाना है
दिल तो पागल है, दिल दीवाना है

पहली-पहली बार मिलाता है यही
सीने में फिर आग लगाता है
धीरे-धीरे प्यार सिखाता है यही
हँसाता है यही, यही रुलाता है

दिल तो पागल है, दिल दीवाना है
दिल तो पागल है, दिल दीवाना है

सारी-सारी रात जगाता है यही
अखियों से नींद चुराता है
सच्चे-झूठे ख़्वाब दिखाता है यही
हँसाता है यही, यही रुलाता है

दिल तो पागल है, दिल दीवाना है
दिल तो पागल है, दिल दीवाना है

इस दिल की बातों में जो आते हैं
वो भी दीवाने हो जाते हैं
मंज़िल तो राही ढूँढ लेते हैं
रस्ते मगर खो जाते हैं

दिल तो पागल है, दिल दीवाना है
दिल तो पागल है, दिल दीवाना है

सूरत से मैं ना पहचानूँगी
नाम से भी ना उसको जानूँगी
देखूँगी, कुछ ना मैं सोचूँगी
दिल जो कहेगा वही मानूँगी

दिल तो पागल है, दिल दीवाना है
हाँ, ये पागल है, हाँ, दीवाना है

दिल का कहना हम सब माने
दिल ना किसी की माने
जान दी हमने, जान गए सब
एक वही ना जाने

दिल तो पागल है, दिल दीवाना है
दिल तो पागल है, दिल दीवाना है

रहने दो, छोड़ो ये कहानियाँ
दीवानेपन की सब निशानियाँ
लोगों की सारी परेशानियाँ
इस दिल की हैं ये मेहरबानियाँ

हो, दिल तो पागल है, दिल दीवाना है
दिल तो पागल है, दिल दीवाना है

सारी-सारी रात जगाता है यही
अखियों से नींद चुराता है
धीरे-धीरे प्यार सिखाता है यही
हँसाता है यही, यही रुलाता है

दिल तो पागल है (दिल दीवाना है)
दिल तो पागल है (दिल दीवाना है)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Uttam Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link