Tu Jo Hans Hans Ke - From "Raja Bhaiya"
तू जो हँस-हँस के, सनम, मुझसे बात करती है
तू जो हँस-हँस के, सनम, मुझसे बात करती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
तेरी चाहत जो मेरे साथ-साथ चलती है
तेरी चाहत जो मेरे साथ-साथ चलती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
मैंने एक बार नहीं, बार-बार देखा है
तेरे हाथों में मेरे प्यार की जो रेखा है
मैंने एक बार नहीं, बार-बार देखा है
तेरे हाथों में मेरे प्यार की जो रेखा है
तेरी ख़ुशबू मेरी साँसों में जो महकती है
तेरी ख़ुशबू मेरी साँसों में जो महकती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
मेरे हमदर्द, तू समझा दे दिल दीवानी को
हर भली चीज़ बुरी लगती है ज़माने को
मेरे हमदर्द, तू समझा दे दिल दीवानी को
हर भली चीज़ बुरी लगती है ज़माने को
मेरी रग-रग में वफ़ा बनके लहू बहती है
मेरी रग-रग में वफ़ा बनके लहू बहती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
मैं तेरे ख़्वाब सजाता हूँ अपनी आँखों में
नाम आ जाता है तेरा मेरी हर बातों में
मैं तेरे ख़्वाब सजाता हूँ अपनी आँखों में
नाम आ जाता है तेरा मेरी हर बातों में
तेरी तारीफ़ मेरे लब से जो निकलती है
तेरी तारीफ़ मेरे लब से जो निकलती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
तू जो हँस-हँस के, सनम, मुझसे बात करती है
तेरी चाहत जो मेरे साथ-साथ चलती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
तू जो हँस-हँस के, सनम, मुझसे बात करती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
तेरी चाहत जो मेरे साथ-साथ चलती है
तेरी चाहत जो मेरे साथ-साथ चलती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
मैंने एक बार नहीं, बार-बार देखा है
तेरे हाथों में मेरे प्यार की जो रेखा है
मैंने एक बार नहीं, बार-बार देखा है
तेरे हाथों में मेरे प्यार की जो रेखा है
तेरी ख़ुशबू मेरी साँसों में जो महकती है
तेरी ख़ुशबू मेरी साँसों में जो महकती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
मेरे हमदर्द, तू समझा दे दिल दीवानी को
हर भली चीज़ बुरी लगती है ज़माने को
मेरे हमदर्द, तू समझा दे दिल दीवानी को
हर भली चीज़ बुरी लगती है ज़माने को
मेरी रग-रग में वफ़ा बनके लहू बहती है
मेरी रग-रग में वफ़ा बनके लहू बहती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
मैं तेरे ख़्वाब सजाता हूँ अपनी आँखों में
नाम आ जाता है तेरा मेरी हर बातों में
मैं तेरे ख़्वाब सजाता हूँ अपनी आँखों में
नाम आ जाता है तेरा मेरी हर बातों में
तेरी तारीफ़ मेरे लब से जो निकलती है
तेरी तारीफ़ मेरे लब से जो निकलती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
तू जो हँस-हँस के, सनम, मुझसे बात करती है
तेरी चाहत जो मेरे साथ-साथ चलती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है
Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Shravan
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Tu Jo Hans Hans Ke - From "Raja Bhaiya"
- Kitne Door Kitne Paas - From "Kitne Door Kitne Paas"
- Rab Di Kasam - From "Indian"
- Woh Chand Jaisi Ladki - From "Devdas"
- Chal Jhoothi - From "Jis Desh Mein Ganga Rehta Hai"
- Chori Chori Tera Chalna - From "Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya"
- Chham Chham - From "Maa Tujhhe Salaam"
- Zindagi Hey Tujhpe - From "Jaani Dushman"
- Sona Sona Soniye - From "Jaal - The Trap"
- Ram Jaane - From "Ram Jaane"
Altri album
- Sanam Bus Tere Liye - Single
- Ho Gaya Hai Tujhko To (Super Jhankar Beats) - Single
- Chand Ke Paar Chalo (Chill Lofi) - Single
- Subah Se Lekar (Trap Remix) - Single
- Chalo Ram Ki Nagariya
- Sun E Mere Dil (Jhankar Beats) - Single
- Prathama Premara
- Tore Naina He Syan
- Dil Mera Dil Na (Jhankar Beats) - Single
- Mere Mehboob Mere Sanam (Tech House Mix) - Single
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.