Jin Par Kirpa Ram Kare Vo Paththar Bhi Tir Jate Hain

राम नाम आधार जिन्हें...
राम नाम आधार जिन्हें वो जल में राह बनाते हैं
जिनपर कृपा राम करें वो पत्थर भी तिर जाते हैं
(जिनपर कृपा राम करें वो पत्थर भी तिर जाते हैं)

लक्ष्य राम जी, सिद्धी राम जी
राम ही राह बनाई, राम ही राह बनाई
राम कर्म हैं, राम ही कर्ता
राम की सकल बड़ाई (राम की सकल बड़ाई)

राम काम करने वालों में राम की शक्ति समाई
पृथक-पृथक नामों से सारे काम करें रघुराई

भक्त परायण निज भक्तों को सारा श्रेय दिलाते हैं
(जिनपर कृपा राम करें वो पत्थर भी तिर जाते हैं)

घट-घट बस के आप ही अपना नाम रटा देते हैं (नाम रटा देते हैं)
हर कारज में निज भक्तों का हाथ बटा देते हैं (हाथ बटा देते हैं)
बाधाओं के सारे पत्थर राम हटा देते हैं
अपने ऊपर लेकर उनका भार घटा देते हैं

पत्थर क्या, प्रभु तीन लोक का...
पत्थर क्या, प्रभु तीन लोक का सारा भार उठाते हैं

जिनपर कृपा राम करें वो पत्थर भी तिर जाते हैं
(जिनपर कृपा राम करें वो पत्थर भी तिर जाते हैं)
जिनपर कृपा राम करें वो पत्थर भी तिर जाते हैं
(जिनपर कृपा राम करें वो पत्थर भी तिर जाते हैं)



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link