Pawanputra Is Ramdoot Ki Mahima Apaar (From "Jai Shree Hanuman")

पवनपुत्र, इस राम दूत की महिमा अपार
पवनपुत्र, इस राम दूत की महिमा अपार
जो निस प्रेम से पूजा, हुआ उसका बेड़ा पार

ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान"
ओ, बोलो, "बजरंगी बलवान"
(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")

पवनपुत्र, इस राम दूत की महिमा अपार
पवनपुत्र, इस राम दूत की महिमा अपार
जो निस प्रेम से पूजा, हुआ उसका बेड़ा पार

ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान"
बोलो, "बजरंगी बलवान"
(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")

इक नाम यही सुखदाई, इक नाम यही फलदाई
जो करता नित पग बंदन, उस नर ने खुशियाँ पाईं
जिसने भी अपने मन में इस अंजनी पुत्र को बैठाया
जीवन में जीते जी उसने सब कुछ बिन माँगे पाया

ऐ, महाबीर, बजरंगबली
ऐ, महाबीर, बजरंगबली
जो भजन मुदित मन है गाया
जो भजन मुदित मन है गाया

(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")
(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")

पवनपुत्र, इस राम दूत की महिमा अपार
पवनपुत्र, इस राम दूत की महिमा अपार
जो निस प्रेम से पूजा, हुआ उसका बेड़ा पार

ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान"
ओ, बोलो, "बजरंगी बलवान"
(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")

ये जीवन चार दिनों का है, मन भज ले मारुति नंदन
भव पार ये होगा, जीवन धन कर ले चरणों में बंदन
फ़िर पछताए क्या होगा जब प्राण पखेरू बन जाएँ?
अफ़सोस किए क्या होगा जब वक्त लोट के ना आए?

संकट हारी, सत नाम यही
संकट हारी, सत नाम यही
जो नर इस नाम को निस गाए
जो नर इस नाम को निस गाए

(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")
(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")

पवनपुत्र, इस राम दूत की महिमा अपार
पवनपुत्र, इस राम दूत की महिमा अपार
जो निस प्रेम से पूजा, हुआ उसका बेड़ा पार

ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान"
बोलो, "बजरंगी बलवान"
(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")

(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")
(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")

(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी बलवान")
(ओ, बोलो, "महाबीर हनुमान")
(बोलो, "बजरंगी-")



Credits
Writer(s): Bhushan Dua, Vinay Bihari, Balbir Nirdosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link