Tanha Din Tanha Raatein

तन्हा दिन, तन्हा रातें, भीगी सी ये बरसातें
तन्हा दिन, तन्हा रातें, भीगी सी ये बरसातें
तड़पाए रोज़ आ के, हैं सताए जाते-जाते

तेरी वो मीठी सी बातें याद आए
बीती मुलाक़ातें याद आए
सारी की सारी बातें याद आए
आ भी जा, आ भी जा, आ भी जा

तुम जो थे तो समाँ बड़ा रंगीन था
हो, जाने हुई क्या ख़ता, हुए तुम जो यूँ ख़फ़ा
कि अब ना वो बात है जीने में, सीने में होता दर्द है

हो, तुम जो थे तो समाँ बड़ा रंगीन था
हो, जाने हुई क्या ख़ता, हुए तुम जो यूँ ख़फ़ा

Hey, रात-दिन काले साए, बा-ख़ुदा, मुझ पे छाए
तड़पाए रोज़ आ के, हैं सताए जाते-जाते

तेरी वो मीठी सी बातें याद आए
बीती मुलाक़ातें याद आए
सारी की सारी बातें याद आए
आ भी जा, आ भी जा, आ भी जा



Credits
Writer(s): Siddhant Madhav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link