Manchala Dil

तारों में ये कैसी बात है
ये लगते पास हैं जो तू साथ है
हाँ, कब कहीं रुकना, जाना नहीं
जीती हर हार है जो तू साथ है

बेफ़िकर झूमे जहाँ
मेरे दिल की तू आवाज़ है
रोक लूँ तुझको यहाँ
पूरा तुझसे हर एक ख़्वाब है

मनचला दिल, हाँ
जब से मिला तू, हाँ
मनचला दिल, हाँ
जब से मिला तू, हाँ
तब झिलमिलाए जहाँ
तब झिलमिलाए जहाँ

तारों में ये कैसी बात है
ये लगते पास हैं जो तू साथ है

अब दिन हो या रात हो, आज दिल की बात हो
सब बेख़बर लगने लगे, बस तुम्हारा साथ हो
तेरे निशाँ ढूँढूँ वहीं, प्यार है जो दरमियाँ

बेफ़िकर झूमे जहाँ
मेरे दिल की तू आवाज़ है
रोक लूँ तुझको यहाँ
पूरा तुझसे हर एक ख़्वाब है

मनचला दिल, हाँ (मनचला दिल, मनचला)
जब से मिला तू, हाँ
मनचला दिल, हाँ (मनचला दिल, मनचला)
जब से मिला तू, हाँ
तब झिलमिलाए जहाँ
तब झिलमिलाए जहाँ

मनचला दिल, हाँ
जब से मिला तू, हाँ
तब झिलमिलाए जहाँ



Credits
Writer(s): Sagar Dhote, Raghav Kaushik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link