Jai Shree Ram By Udit Narayan and Alka Yagnik

जय श्री राम, जय श्री राम
जय श्री राम, जय श्री राम

हम सब हैं श्री राम प्रभु के
(जय श्री राम, जय श्री राम)
हम सब हैं श्री राम प्रभु के
हम सब के हैं राम
हम सब हैं श्री राम प्रभु के
हम सब के हैं राम

अवध बिहारी रघुनंदन को
अवध बिहारी रघुनंदन को
बारंबार प्रणाम

जय श्री राम, जय श्री राम
जय श्री राम, जय श्री राम
जय श्री राम, जय श्री राम

ऊँच-नीच या छोटे-बड़े का
कोई भेद ना माना
सब से किया समान प्रेम
सब को एक जैसा जाना

ऊँच-नीच या छोटे-बड़े का
कोई भेद ना माना
सब से किया समान प्रेम
सब को एक जैसा जाना

सब से सम व्यवहार निभाया
आए सब के काम
अवध बिहारी रघुनंदन को
बारंबार प्रणाम

जय श्री राम, जय श्री राम
जय श्री राम, जय श्री राम

राम सा पुत्र ना राम सा भाई
राम सा मित्र ना दाता
राम सा पुत्र ना राम सा भाई
राम सा मित्र ना दाता

रिश्तों का सम्मान सिखाया
सब से निभाया नाता
रिश्तों का सम्मान सिखाया
सब से निभाया नाता

प्रेम, समर्पण, शक्ति, ज्ञान संग
कर्म किया निष्काम
अवध बिहारी रघुनंदन को
बारंबार प्रणाम

जय श्री राम, जय श्री राम
जय श्री राम, जय श्री राम

जन्मभूमि का, मातृभूमि का
देश का प्रेम सिखाया
जन्मभूमि का, मातृभूमि का
देश का प्रेम सिखाया

प्रण को प्राणों से बढ़ कर
श्री राम ने सदा निभाया
प्रण को प्राणों से बढ़ कर
श्री राम ने सदा निभाया

सत्यधर्म और न्याय नीति पर
चलते रहे अविराम
अवध बिहारी रघुनंदन को
बारंबार प्रणाम

(जय श्री राम, जय श्री राम) जय श्री राम
(जय श्री राम, जय श्री राम) जय श्री राम
(जय श्री राम, जय श्री राम) जय श्री राम
(जय श्री राम, जय श्री राम)

जय श्री राम



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shamir Tandon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link