Tasveer

तेरी तसवीर में, मेरी जां
मेरी जां, बात है - ऐसी
तेरी तसवीर में, मेरी जां
मेरी जां, बात है - ऐसी
कभी जो सामने आती है, नज़रें थम सी जाती हैं
तेरी तसवीर में, मेरी जां
मेरी जां, बात है - ऐसी
दिवाना हो मैं जाता हूँ
न जाने कौन से जहान में मैं खो सा जाता हूँ
अचानक वक़्त की रफ़्तार कुछ हो कम सी जाती है
कभी जो सामने आती है, नज़रें थम सी जाती हैं
तेरी तसवीर में, मेरी जां
मेरी जां, बात है - ऐसी
कभी जो देखता हूँ मैं
तेरी आँखों के प्यालों को
मुझे अक्सर ये लगता है
कि जैसे जलपरी है तू
तेरे होंठो से छूकर के गुजरती हैं हवायें जो
उन्ही प्यासी हवाओं के
लिए जैसे नदी है तू
है सावन का महीना तू
तू ही बरसात, धूप तू ही, जीने का करीना तू
तेरे आगे चमक तारों की हो मद्धम सी जाती है
कभी जो सामने आती है, नज़रें थम सी जाती हैं
तेरी तसवीर में, मेरी जां
मेरी जां, बात है - ऐसी
तेरी तसवीर में, मेरी जां
मेरी जां, बात है - ऐसी



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link