Tu Kahin Main Kahin

क्या हुआ जो है ज़रा वक़्त ये ख़फ़ा?
रास्ते अलग हुए, ना हम हुए जुदा
क्या हुआ जो है ज़रा वक़्त ये ख़फ़ा?
रास्ते अलग हुए, ना हम हुए जुदा

तेरी हथेली पे सब है मेरा
जब तलक मेरी साँसें, धड़के दिल तेरा
दर्द भरे आँसुओं को तूने भी दिया
जो भी तुझपे बीते, वही हाल है मेरा

तू कहीं, मैं कहीं
मिलके रहेंगे हम सही
तू कहीं, मैं कहीं
मिलके रहेंगे हम सही

हालात से ना करना है हमको कोई समझौता
उम्मीदों पे थोड़ा जी लेना, आँधियों का है ये झोंका
जो भी हो, जो भी हो, टूटना नहीं
तुझको-मुझको रखना है यक़ीं

तेरी हथेली पे सब है मेरा
जब तलक मेरी साँसें, धड़के दिल तेरा
दर्द भरे आँसुओं को तूने भी दिया
जो भी तुझपे बीते, वही हाल है मेरा

तू कहीं, मैं कहीं
मिलके रहेंगे हम सही
तू कहीं, मैं कहीं
मिलके रहेंगे हम सही

खोट तो ना है कोई अपने प्यार में
अब सारी कायनात मिलके मिलाएगी हमें
भूल से भी ना भूले हम करना इबादतें
टल जाएगा वक़्त ये, यारा, रब के हैं हम बंदे

तू कहीं, मैं कहीं
मिलके रहेंगे हम सही
तू कहीं, मैं कहीं
मिलके रहेंगे हम सही

तू कहीं, मैं कहीं
मिलके रहेंगे हम सही
तू कहीं, मैं कहीं
मिलके रहेंगे हम सही



Credits
Writer(s): Krsna Solo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link