Jai Shankar Maharaj

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम्
सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि

ओ, तेरे बिना चैन नहीं, ढूँढे मेरे नैन यही, दर्शन दे दो, भगवान
भक्ति में लीन रहूँ, तुझमें विलीन रहूँ, देना तू ये वरदान
शिव ही सदा से बसता है मेरे मन में
तेरे लिए ही जनमा हूँ मैं, अर्पण कर दूँ जीवन तुझपे

शिव ही था, शिव ही है, शिव हमेशा रहेगा
कर्मों के चक्र से मुक्त वो ही करेगा
शिव ही सदा से बसता है मेरे मन में (मेरे मन में)
तेरे लिए ही (तेरे लिए) जनमा हूँ मैं, अर्पण कर दूँ जीवन तुझपे

("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव" बोले जा) बोलो, "जय शंकर महाराज", हो
("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव" बोले जा), सबके भीतर विराज, हो
("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव" बोले जा), हो, करता सृष्टि पे राज, हो
("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव" बोले जा), हो, बोलो, "जय शंकर महाराज"

बोलो, "जय शंकर महाराज"

शिव ही सदा से बसता है मेरे मन में (मेरे मन में), मन में
तेरे लिए ही जनमा हूँ मैं, अर्पण कर दूँ जीवन तुझपे

रे ("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव" बोले जा), बोलो, "जय शंकर महाराज"
("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव" बोले जा), सबके भीतर विराज, हो
("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव" बोले जा), करता सृष्टि पे राज
("शिव-शिव" बोले जा, बोले जा, बोले जा), बोलो, "जय शंकर महाराज"

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम्
सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि
मंदार माला कलितालकायै, कपालमालंगित शेखराय
दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय, नमः शिवायै च नमः शिवाय

जग की ऐसी काया, कुछ खोया, ना पाया
इक तू ही सत्य है (सत्य है), बाक़ी माया, माया
तेरी लीला तो तू ही जाने रे, तेरे चरणों में मेरा स्वर्ग है
जब से जपता हूँ नाम तेरा मैं, मिट गए मेरे जीवन के दुःख दर्द है

("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव" बोले जा) बोलो, "जय शंकर महाराज", शंभु!
("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव") बोले जा, सबके भीतर विराज, हो
("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव" बोले जा), करता सृष्टि पे राज, हाँ
("शिव-शिव" बोले जा), "शिव-शिव" बोले जा, बोलो, "जय शंकर महाराज"

शिवा, शिवा ("शिव-शिव" बोले जा), शिव ("शिव-शिव" बोले जा)
बोलो, "जय शंकर महाराज"
("शिव-शिव" बोले जा, "शिव-शिव" बोले जा)
शिवा



Credits
Writer(s): Sulaiman Sadruddin Merchant, Salim Sadruddin Merchant, Shradha Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link