Woh Dil Nawaz Hain Laikin

वो दिल-नवाज़ हैं लेकिन नज़र-शनास नहीं
वो दिल-नवाज़ हैं लेकिन नज़र-शनास नहीं
मिरा इलाज मिरे चारा-गर के पास नहीं
वो दिल-नवाज़ हैं

कभी कभी जो तिरे क़ुर्ब में गुज़ारे थे
कभी कभी जो तिरे क़ुर्ब में गुज़ारे थे
अब उन दिनों का तसव्वुर भी मेरे पास नहीं
मिरा इलाज मिरे चारा-गर के पास नहीं
वो दिल-नवाज़ हैं

गुज़र रहे हैं
गुज़र रहे हैं अजब मरहलों से दीदा-ओ-दिल
गुज़र रहे हैं अजब मरहलों से दीदा-ओ-दिल
सहर की आस तो है ज़िंदगी की आस नहीं
सहर की आस तो है ज़िंदगी की आस नहीं
वो दिल-नवाज़

तिरे जिलौ में
तिरे जिलौ में भी दिल काँप काँप उठता है
मिरे मिज़ाज को आसूदगी भी रास नहीं
वो दिल-नवाज़ है लेकिन नज़र-शनास नहीं
वो दिल-नवाज़



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link