Tasveerein

तस्वीरें ही हैं बाक़ी
और धुँधली सी यादें
लफ़्ज़ों में ना हो पाए
बयान अनकही ये बातें

क्या वहाँ भी एक जहाँ है
जहाँ दिल में अरमाँ हैं?
मिलने की भी है ख़्वाहिशें
या बढ़ चुका कारवाँ है?

कौन जाने आगे क्या होगा
रहगुज़र साथ या जुदा होगा
पर इतना तो ज़रूर समझ गए, ऐ ज़िंदगी
रहगुज़र ही रहगुज़र होगा

उलझ सा गया हूँ, सुलझने की इस जद्द-ओ-जहद में
खो दिया है ख़ुद को बेहतरी की इस जुस्तजू में
जितना जानूँ, उतना अपनाना चाहूँ
पर क्यूँ महरूम हुए जाऊँ अपने एतमाद से इस आरज़ू-ए-दानिश में

यूँ तो बहुत हिम्मत थी
अपनी सलाहियत पर एतमाद भी था
वक़्त था, सुकून था
पर कुछ बुझ सा गया हूँ, रोशन होने की इस ख़्वाहिश में

बहुत कुछ पा कर भी अधूरा हूँ
कभी टूट जाता हूँ, कभी पूरा हूँ
दिल ढूँढता है आज भी काँधे पर उस हाथ को
बस तसवीरें लिए ये अधूरी कहानी जी रहा हूँ

तस्वीरें ही हैं बाक़ी
और धुँधली सी यादें
लफ़्ज़ों में हो पाए
बयान अनकही ये बातें

कौन जाने आगे क्या होगा
रहगुज़र साथ या जुदा होगा
पर इतना तो ज़रूर समझ गए, ऐ ज़िंदगी
रहगुज़र ही रहगुज़र होगा



Credits
Writer(s): Varun Rajput
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link