Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale (From "Shiv Vandana")

महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले

महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले
मेरे मन के मंदिर में रहते हैं शिव जी
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय

महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले
मेरे मन के मंदिर में रहते हैं शिव जी
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय

महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले

बना लो उन्हें अपने जीवन की आशा
सदा दूर तुम से रहेगी निराशा
बना लो उन्हें अपने जीवन की आशा
सदा दूर तुम से रहेगी निराशा
बिना माँगे वरदान तुम को मिलेगा
समझते हैं वो तो हर एक मन की भाषा

वो उनके हैं जो उनको अपना बना लें, हो-हो-हो

महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले

जिधर देखो, शिव की है महिमा निराली
ये दाता है और सारी दुनिया सवाली
जिधर देखो, शिव की है महिमा निराली
ये दाता है और सारी दुनिया सवाली
जो इस द्वार पे अपना विश्वास कर ले
तो पल-भर में भर जाएगी झोली खाली

उन्हीं के अँधेरे, उन्हीं के उजाले, हो-हो-हो

महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले
मेरे मन के मंदिर में रहते हैं शिव जी
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय

महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले
बड़े सीधे-सादे, बड़े भोले-भाले



Credits
Writer(s): Durga Prasad, Milind Sagar, Gauhar Kanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link