Yeshu Ki Tarif (feat. Samuel John)

आओ मिल कर गाए
येशु की तारीफ करे
उस पर ईमान लाए
येशु जो शैतान को मारे

नही चाहिए मुझे हीरा मोती
तेरा कलाम मेरे राहों की ज्योति
करदे मुझे तृप्त तू
क्योंकि तू ही मेरे जीवन की रोटी

नही चाहिए मुझे हीरा मोती
तेरा कलाम मेरे राहों की ज्योति
करदे मुझे तृप्त तू
क्योंकि तू ही मेरे जीवन की रोटी

मेरे गुनाहों को येशु ने अपने लहू से धो है दिया
दुनिया न कर सकेगी ऐसा काम जो सिर्फ येशु ने है किया

आओ मिल कर गाए
येशु की तारीफ करे
उस पर ईमान लाए
येशु जो शैतान को मारे

एक ही जिंदगी मिली है उससे बर्बाद न करो
पैसो पर या फिर हुस्न की रानियों पे ना मारो

येशु ने किए तुम्हारे कितने काम
फिर भी नही लेते हो तुम उसका नाम
येशु ने किए तुम्हारे कितने काम
फिर भी नही लेते हो तुम उसका नाम
कैसे चलेगा यह बताओ यार
अपने येशु से कर लो सच्चा प्यार

एक ही जिंदगी मिली है उससे बर्बाद न करो
पैसो पर या फिर हुस्न की रानियों

में उसका ही दिलदार हूं
उसने मुझको यह गीत दिया
में लड़की के पीछे भागूंगा क्यू
जब येशु ने मुझे जीत लिया

नही चाहिए मुझे हीरा मोती
तेरा कलाम मेरे राहों की ज्योति
करदे मुझे तृप्त तू
क्योंकि तू ही मेरे जीवन की रोटी

नही चाहिए मुझे हीरा मोती
तेरा कलाम मेरे राहों की ज्योति
करदे मुझे तृप्त तू
क्योंकि तू ही

देखो वो खुदा हमसे कितना प्यार करेगा
अपना बेटा हमारे देखो नाम करेगा
जो तीसरे दिन जी उठ कर
हमारे पापो को देखो साफ करेगा

देखो वो जीवन भर तुम्हारे साथ रहेगा
हर परेशानी में वो तुम्हारे पास रहेगा
हाथ थामलो उसका ही आज ही
बाद में न जाने यह वक्त न रहेगा

आओ मिल कर गाए
येशु की तारीफ करे
उस पर ईमान लाए
येशु जो शैतान को मारे

आओ मिल कर गाए
येशु की तारीफ करे
उस पर ईमान लाए
येशु जो शैतान को मारे



Credits
Writer(s): Samuel John
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link