Kuch Kaho Na

ऐ हे हे ऐ हे हे
कुछ कहो ना बोल दो ना
दूर हमसे यू रहो ना
दिल से दिल के तार को तुम जोड़ दो ना
कुछ कहो ना

छोड़ो अब बातें बनाना
मान जाओ मेरी जाना
मेरा ये छोटा सा दिल है
देखो ना इसको तुम दुखाना
मान जाओ मेरा कहना
कुछ कहो ना बोल दो ना
दिल से दिल के तार को तुम जोड़ दो ना
कुछ कहो ना

प्यार है तो फिर जताओ
ख्वाहिशों को नो दबाओ
चाहतों की बारिशों में
तुम भी थोड़ा भीग जाओ
राज़ दिल के खोल दा ना
कुछ कहो ना बोल दो ना
दिल से दिल के तार को तुम जोड़ दो ना
कुछ कहो ना



Credits
Writer(s): Abhishek Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link