Dheere Dheere - Alisha Chinai (From "Kalyug")

धीरे धीरे चोरी चोरी
जब भी अँधेरा छाए
एक तनहा सा चाँद निकलकर
सब रोशन कर जाएँ
हर तरफ यहाँ मदहोशियाँ
फिर भी दिल में मंज़र हैं प्यास का

धीरे धीरे चोरी चोरी
जब भी अँधेरा छाए
एक तनहा सा चाँद निकलकर
सब रोशन कर जाएँ
हर तरफ यहाँ मदहोशियाँ
फिर भी दिल में मंज़र हैं प्यास का

कभी ख़ुशी हैं
कभी कोई ग़म
कभी हसीं हैं
आँखें कभी नम
जियो हस के या रों के जियो
जीना पड़ता हैं हर मौसम
बेखुदी मस्तियाँ सब यहां हैं
ले मजा इनका तू जानम

हर तरफ यहां मदहोशियाँ
फिर भी दिल में मंज़र हैं प्यास का

धीरे धीरे चोरी चोरी
जब भी अँधेरा छाए
एक तनहा सा चाँद निकलकर
सब रोशन कर जाएँ
हर तरफ यहाँ मदहोशियाँ
फिर भी दिल में मंज़र हैं प्यास का

कभी लगा काश
कभी लगा दम
ढूंढा ले अपना
कोई हमदम
कौन कहता हैं तनहा रहो
अच्छा होता नहीं तन्हापन
प्यास हैं जाम हैं साकिया हैं
ले मज़ा इनका तू जानम

हर तरफ यहां मदहोशियाँ
फिर भी दिल में मंज़र हैं प्यास का

धीरे धीरे चोरी चोरी
जब भी अँधेरा छाए
एक तनहा सा चाँद निकलकर
सब रोशन कर जाएँ
हर तरफ यहाँ मदहोशियाँ
फिर भी दिल में मंज़र हैं प्यास का



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sayeed Quadri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link