Churi Nahin Yeh Mera Dil Hai (From "Gambler")

चूड़ी नहीं, ये मेरा...
चूड़ी नहीं, ये मेरा दिल है
देखो-देखो, टूटे ना

चूड़ी नहीं, ये मेरा दिल है
देखो-देखो, टूटे ना
चूड़ी नहीं, ये मेरा...

नीली-पीली, रंग-बिरंगी प्यार की ये सौग़ात
ना-ना, ना-ना, ऐसे नहीं, धीरे-धीरे, चुपके-चुपके डालो इनमें हाथ
काँच है कच्चा, लेकिन इनसे हो सच्चा सिंगार
सोना नहीं, चाँदी नहीं, हीरा नहीं, मोती नहीं, क़ीमत इनकी प्यार

फूलों सी नाज़ुक है
देखो, देखो-देखो-देखो टूटे ना

चूड़ी नहीं, ये मेरा... (अच्छा, सच?)
चूड़ी नहीं, ये मेरा दिल है
देखो-देखो, टूटे ना
चूड़ी नहीं, ये मेरा...

मेरा प्यार है चूड़ी जैसा, इसका ओर, ना छोर
यहाँ नहीं, वहाँ नहीं, देखो कभी टूटे नहीं जीवन की ये डोर
इनकी खन-खन, दिल की धड़कन है मेरा संगीत
सुनो ज़रा, सोचो ज़रा, नग़्मा ये प्यार भरा, ओ, मेरे मनमीत

लाजवाब, हाँ, बेमिसाल
देखो-देखो, टूटे ना

चूड़ी नहीं, ये मेरा...
चूड़ी नहीं, ये मेरा दिल है
देखो-देखो, टूटे ना
चूड़ी नहीं, ये मेरा...

तेरी चाहत, तेरी उलफ़त है मेरी मंज़िल
घेरे मुझे बाँहें तेरी, बाँधे तुझे चाहें मेरी, दिल मेरा तेरा दिल
कोई भी हो, मेरा है तू, ऐ मेरे हमदम
ग़म मिले, ख़ुशी मिले, कहीं रहें, कैसे रहें, बिछड़ेंगे ना हम

फिर भी (mm-hm), जान-ए-मन (mm-hm)
देखो, देखो-देखो टूटे ना

चूड़ी नहीं, ये मेरा...
चूड़ी नहीं, ये (तेरा दिल है)
देखो-देखो, टूटे ना
चूड़ी नहीं, ये मेरा, हाँ...



Credits
Writer(s): S. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link