Mar Jani Jhanjar

तुझे मिलने मैं आई, हाय, रातों में
ये ज़ोरदार बरसातों में

तुझे मिलने मैं आई, हाय, रातों में
ये ज़ोरदार बरसातों में
पर के बताऊँ, पिया जी

मर जाणी झाँझर बोल पड़ी
मर जाणी झाँझर बोल पड़ी
मर जाणी झाँझर बोल पड़ी

तुझे मिलने मैं आई, हाय, रातों में
ये ज़ोरदार बरसातों में
पर के बताऊँ, पिया जी

मर जाणी झाँझर बोल पड़ी
मर जाणी झाँझर बोल पड़ी
मर जाणी झाँझर बोल पड़ी

झाँझर म्हारी ऐसी बोली, सब जण जागण लाग्या
डर सो म्हारो कंगन खनके, झुमका बोलन लाग्या
झाँझर म्हारी ऐसी बोली, सब जण जागण लाग्या
डर सो म्हारो कंगन खनके, झुमका बोलन लाग्या

मैं आ गई हूँ अब ज़िद पे, बलम
मैं आ गई हूँ अब ज़िद पे, बलम
तुझे मिलने को बेताब, सनम
पर के बताऊँ, पिया जी

मर जाणी झाँझर बोल पड़ी
मर जाणी झाँझर बोल पड़ी
मर जाणी झाँझर बोल पड़ी

जब भी तेरी याद सताए, आँख से आँसू छलके
लाख बिछाएँ मुझ पे पहरे, निकलूँ कैसे घर से?
जब भी तेरी याद सताए, आँख से आँसू छलके
लाख बिछाएँ मुझ पे पहरे, निकलूँ कैसे घर से?

मैं आ गई हूँ अब ज़िद पे, बलम
मैं आ गई हूँ अब ज़िद पे, बलम
तुझे मिलने को बेताब, सनम
पर के बताऊँ, पिया जी

मर जाणी झाँझर बोल पड़ी
मर जाणी झाँझर बोल पड़ी
मर जाणी झाँझर बोल पड़ी

तुझे मिलने मैं आई, हाय, रातों में
ये ज़ोरदार बरसातों में
पर के बताऊँ, पिया जी

मर जाणी झाँझर बोल पड़ी
मर जाणी झाँझर बोल पड़ी
मर जाणी झाँझर बोल पड़ी

मर जाणी झाँझर बोल पड़ी



Credits
Writer(s): Lalit Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link