NEVER SURRENDER

तुझे समझाएगी
तुझे वो बताएगी
तू नहीं कर सकती कुछ
ऐसा भी सिखाएगी।

फिर जो तू हारेगी
बातें वो बनाएगी
साथ ना होगी वो
ना साथ निभाएगी।

पर तुझे रुकना नहीं है
तुझे झुकना नहीं है
सपने जो देखे हैं तूने
उन्हें पाना यही है।

ज़िंदगी तो कठिन है
पर सब मुमकिन है
तू जो पाने चली है सब कुछ
तो क्या रात, क्या दिन है।

तू तो एक मुसाफिर है
रास्ते खुद बना लेगी
थोड़ा सा लड़खड़ाएगी
पर तू ख्वाब सजा लेगी।

पर तुझे रुकना नहीं है
तुझे झुकना नहीं है
इन ग़मों से भी डरना तू मत
जिन्हें तू झेल रही है।

हाँ, दुनिया भी सही है
क्योंकि उनकी सोच वही है
पर तू सपनों से डरना नहीं
क्योंकि तू वो नहीं है।

हाँ, तुझे समझाएगी
तुझे वो बताएगी
तू नहीं कर सकती कुछ
ऐसा भी सिखाएगी।

फिर जो तू हारेगी
बातें वो बनाएगी
साथ ना होगी वो
ना साथ निभाएगी।



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link