हंसते-खेलते जानवर

बंदर कूदते, बिल्लियाँ दौड़ती,
माँ के साथ जानवरों की मस्ती देखें!

बंदर पेड़ से उछलते-कूदते,
अपने दोस्तों पर केले फेंकते!
बाघ की दहाड़ थी ज़ोर से,
लेकिन बिल्ली चुपके से फिसल गई!

हाथी ने सूंड से पानी फेंका,
भालू ने डर के भाग लिया दौड़!
कछुआ धीमे-धीमे चला,
खरगोश हँसते-हँसते गिर पड़ा!

गाय ने घास को मुँह में चबाया,
लेकिन मुर्गी ने अंडा छुपाया!
कुत्ता पूंछ हिलाकर दौड़ गया,
और तोता बोला "हैलो, नया क्या?"

जानवरों की मस्ती कभी न रुके,
माँ के साथ हँसते खेलते जानवरों की धूम मचती रहे!



Credits
Writer(s): Hoyoung Do
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link