Tandav - Extended Version

मुश्किल में मुश्किल बड़ी
जिस दोस्त को है बचाना हमें
वो ही है हमारा दुश्मन
जिसके लिए थी कभी जान भी हाज़िर
आज वही बना जानी दुश्मन।

अब उसको
बचाना भी है
अब उसको
हराना भी है।

ना सोचा था
पर हो गया
वक्त रुक गया
दिन सो गया
अब बदले की आग में
जलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन!

तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली
वो आग है तांडव
दिल से जो निकली
वो राग है तांडव।

ये तांडव
है तांडव
है तांडव
है तांडव।

अब चल आई वो घड़ी
अपने दोस्त को है बचाना हमें
जाना है मौत के मुंह में
और वहाँ से लौट के है आना हमें।

कौन अपना कौन पराया है
हर तरफ़ अंधेरा छाया है
करके ऐलान ये दुनिया को
दोस्त बदला लेने आया है।

ना सोचा था पर हो गया
वक्त रुक गया, दिन सो गया
अब बदले की आग में
जलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन!

तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली
वो आग है तांडव
दिल से जो निकली
वो राग है तांडव।

ये तांडव
है तांडव
है तांडव
है तांडव।

खा दोस्ती की कसमें
हम तोड़ेंगे ये रस्में
अब कुछ हो जाए
(हो जाए)
हम उसे छोड़ेंगे नहीं।

ना सोचा था पर हो गया
वक्त रुक गया, दिन सो गया
अब बदले की आग में
जलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन!

तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली
वो आग है तांडव
दिल से जो निकली
वो राग है तांडव।

ये तांडव
है तांडव
है तांडव
है तांडव।

तांडव है तांडव

तांडव
ये तांडव
तांडव
ये तांडव

है तांडव।



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link