MUNDE HOOD DE

Burrrhh चक दे

Calibre है 100 ना की 45
करना rectify, Justified नहीं है Spotify
काफी नहीं कि घर पे, केवल रोटी आए
बोटी गड्डी मोटी आए, Axis कर दे notify
लौंडे घोड़ी बन गए, बनने थे ये roadie आए
टीका body modify, Free की दारू naughty guy
सस्ती झाईं खींचे doobie, तेरी बस्ती धस्ती जाए
ये है तेरा Babylon, तू है मेरा Mordecai

Cutie pie कभी करना fire
Karma moody guy
तू नहीं vibe
पकड़े बिन वजह ही
तुझे चाहिए hype
तू नहीं fly
बनके मक्खी घूमे
मीठे fruity type
चूरी knife जैसा रखा
Pen बिल्कुल खूनी type
तभी
इनके palms हैं sweaty (uh)
Knees arms पास
पर ये काम के हैं नहीं
पढ़ेवे Neel arm strong
नहीं ये चांद चांदे पे हैं नहीं
ये 30 टापके भी
घर में पड़े
काम पे हैं नहीं
I said

ओ नचदी दी
बाह मुड़ गई
फड़ा red सी जो cup
Digga ता दुल गई
ओहदा लक्क नाल पट्ट
Heavy सां फुल गई
मुंडे hood दे नी
रखदे निगाह (निगाह, निगाह)
नी कमबदी नू
ठंड लगदी
नीरी दिसदी पताशा
मैनू खंड लगदी
जदों roll करे
मैनू नी ओ blunt लगदी
मुंडे hood दे नी
रखदे निगाह (गाह, गाह)

मैं गिरा तो भी Lucifer
उठा तो सारे demon dead
ये निकले मेरे semen से
Legacy मेरी cemented (facts)
ओ पुत्त नहींयो
प्यो जमदा
ये fetus मांगे features
राजे स्थान
बने deathbed, बचके
यहां दगा बहुत
सगा चोट
कौन लगा सीने से
और salary पे रखा कौन, हसके
बातें note तभी चढ़ा खोट
Recoup इनका zero
कांटा असलियत
में काटा कौन
रजगई
अब तो सीख भी लिया
जो गवाना था गया
समझ को भीख में दिया
KR$NA गाड़ी लाया
ये बोले नसीब ने किया
Failed rapper सड़े इनका
अपना lead ले गया
हुन फंस गए
दिल दुखा सही, चुभा सही
चांद पे जो दाग
मेरे सूरज उनका उगा नहीं
हसा खाया साथ
पूरा बुरे time रुका नहीं
लेना देना बाकी है
उधार तेरा चुका नहीं

I heard, तेरी चली नहीं दुकान ये (नहीं)
बेस्टी है बंदियों के सामने (हा हा हा)
Karma इनका खा गया department
दे राह इन्हें early retirement

ओ नचदी दी
बाह मुड़ गई
फड़ा red सी जो cup
Digga ता दुल गई
ओहदा लक्क नाल पट्ट
Heavy सां फुल गई
मुंडे hood दे नी
रखदे निगाह (गाह, गाह)
नी कमबदी नू
ठंड लगदी
नीरी दिसदी पताशा
मैनू खंड लगदी
जदों roll करे
मैनू नी ओ blunt लगदी
मुंडे hood दे नी
रखदे निगाह (गाह, गाह)

Cali भर के जोते फूंके
45 तब भी मेरे भाई
कसर नहीं छोड़ी काम में
ये मंछके हैं dumb
रक्कम पे रखते fanpage
ढंग से लिखें track तो
संग चलेगी fandom
Rum pa lum drums पे
Pen चले खत्म and
Tongue चले तो meltdown
जलजले का time है
Tension नहीं attention
मांगते नहीं हम gram पे
बचपन नहीं था pampered
चांदी नहीं जुबां पे
बनते नहीं हैं fancy
जो मिला है thanks पर
One से लेकर ten तक
लुंड पे मेरे बैठ
One and only
रखी मैंने branches नहीं
तब भी डाली पे झूलते
बनते तार्ज़ान भाई
इनका संतुलन बिगाड़ रखा
मांसिक भाई
Scene के लौंडे लगे
और ये है नहीं
Rick Sanchez
लगते ज्यादा fancy नहीं
हर timeline में OP
इनके chances नहीं
एक click में transform
तू खाक है भाई
हां भाई ठ कौन?
मैंwukong
देख stances भाई
I said

ओ नचदी दी
बाह मुड़ गई
फड़ा red सी जो cup
ओहदा लक्क नाल पट्ट
Heavy सां फुल गई
मुंडे hood दे नी
रखदे निगाह (गाह, गाह)
नी कमबदी नू
ठंड लगदी
नीरी दिसदी पताशा
मैनू खंड लगदी
जदों roll करे
मैनू नी ओ blunt लगदी
मुंडे hood दे नी
रखदे निगाह (गाह, गाह)
Prrrrr, prrrrr

I don't give a fuck what you think bitch!



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link