Jealous

D

हो गए चार साल और आज five months
हम बात नहीं करते, है ये silence
होंगे touch में नहीं, था ये decided
पता नहीं फिर भी क्यूँ लगे, you're my girl

क्यूँ टूटे नहीं ये सारा cycle?
तू आती-जाती जैसे viral
जो सीखा मैंने तेरे साथ में
रहके लगे जैसे पढ़ा हो Bible

मैं सोचूँ सारी बातें whole day
दिखते सारे scene 4K
शायद मैं ही लड़का थोरा problematic
और कहती, "चल दे मुझे छोड़ के"

घस गए रह गए झाग पर तेरी वो छाप के धुले नहीं दाग़
वो साग की ताप की आँच से यादें वो बनने लगी जैसे भाप
जो भी हुआ जान बुझ के नहीं, सुन, हो सके तो कर देना माफ़
तेरी यादें वो सारी present में सताती है पर तू तो हो गई past

मैं जलता, ख़ुश तू मेरे बिना
मेरी कमी क्यूँ खलती नहीं?
सच्ची में चाहता हूँ, करूँ move on
पर इस दिल पे मेरी मर्ज़ी नहीं

मैं जलता, ख़ुश तू मेरे बिना
मेरी कमी क्यूँ खलती नहीं?
सच्ची में चाहता हूँ, करूँ move on
पर इस दिल पे मेरी मर्ज़ी नहीं

मैं jealous, तू ख़ुश है और फ़र्क़ नहीं पड़ता कि हूँ नहीं, baby, मैं वहाँ
मैं जलता हूँ औरों के साथ में देख के, मेरा वो हक़ कहाँ
पता नहीं मैं कौन सी ही trip में था, तुझे रोक नहीं पाया मैं, जाँ
तुझे खोके मैं खोया हूँ, धोके में poet हूँ, उल्लू मैं, साला गधा

तेरे बिन, buddy, मेरी ज़िंदगी गहरी injury, भरता नहीं
तू हँसती बिन मेरे, सोचे दिल जले, भूले दिन, D वो लड़का नहीं

हम अपने में धुत्त थे और कम में भी ख़ुश थे
वो बारिश की भुट्टे और भीगे वो सुट्टे
वो रातों के हुक्के, सब गाने वो गाने looped
वो घूँसे और मुक्के और फूलों के bouquet

वो बालों के गुच्छे, कुछ बोलूँ तो look देते
जेबों में छुट्टे पर मस्ती ना चुके
रोज़ चलती है footage और सीने मे चुभे
ये कैसे मैं भूलूँ, बता?

मैं बावला, बावला, बावला
सुन, मैं बावला, बावला, बावला

मैं जलता, ख़ुश तू मेरे बिना
मेरी कमी क्यूँ खलती नहीं?
सच्ची में चाहता हूँ, करूँ move on
पर इस दिल पे मेरी मर्ज़ी नहीं

मैं जलता, ख़ुश तू मेरे बिना
मेरी कमी क्यूँ खलती नहीं?
सच्ची में चाहता हूँ, करूँ move on
पर इस दिल पे मेरी मर्ज़ी नहीं

क्यूँ जाने ना? मेरे मन में तूफ़ाँ है ना
तेरा D, सुन, टूटा है ना, फिर भी तू क्यूँ थामे ना?
क्यूँ जाने ना? मेरे मन में तूफ़ाँ है ना
तेरा D, सुन, टूटा है ना, फिर भी तू क्यूँ थामे ना?



Credits
Writer(s): Dinu James
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link