Kitne Door Kitne Paas - From "Kitne Door Kitne Paas"

इधर भी, उधर भी, यहाँ भी, वहाँ भी
इधर भी, उधर भी, यहाँ भी, वहाँ भी
दोनों तरफ़ लगी ये आग, दोनों तरफ़ जगी ये प्यास

हम-तुम, हम-तुम, हम-तुम कितने दूर, दूर, दूर
कितने पास, कितने दूर, कितने पास, दूर-दूर, पास-पास
इधर भी, उधर भी, यहाँ भी, वहाँ भी

प्यार के रस्ते ऐसे जैसे भुल-भुलैया
कच्चे धागे से तुम हमको बाँध लो सैयाँ
प्यार के रस्ते ऐसे जैसे भुल-भुलैया
कच्चे धागे से तुम हमको बाँध लो सैयाँ

दिल चाहे एक दुसरे की थाम ले बैयाँ
दिल चाहे एक दुसरे की थाम ले बैयाँ
हम दोनों खो जाएँगे, होता है ऐसा एहसास
हम दोनों खो जाएँगे, होता है ऐसा एहसास

हम-तुम, हम-तुम, हम-तुम कितने दूर, दूर, दूर
कितने पास, कितने दूर, कितने पास, दूर-दूर, पास-पास
इधर भी, उधर भी, यहाँ भी, वहाँ भी

यहाँ-वहाँ क्या सात समुंदर पार नहीं मिलता
लोगों को रब मिल जाता है, यार नहीं मिलता
हो, यहाँ-वहाँ क्या सात समुंदर पार नहीं मिलता
लोगों को रब मिल जाता है, यार नहीं मिलता

इस दुनिया में सब को ऐसा प्यार नहीं मिलता
इस दुनिया में सब को ऐसा प्यार नहीं मिलता
जिनको मिलता है ये प्यार, होते हैं वो दिल कुछ ख़ास
जिनको मिलता है ये प्यार, होते हैं वो दिल कुछ ख़ास

हम-तुम, हम-तुम, हम-तुम कितने दूर, दूर, दूर
कितने पास, कितने दूर, कितने पास, दूर-दूर, पास-पास
इधर भी, उधर भी, यहाँ भी, वहाँ भी
दोनों तरफ़ लगी ये आग, दोनों तरफ़ जगी ये प्यास

हम-तुम, हम-तुम, हम-तुम कितने दूर, दूर, दूर
कितने पास, कितने दूर, कितने पास, दूर-दूर, पास-पास
कितने दूर, कितने पास



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Sanjeev Darshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link