Tumne Rakh To Lee Tasveer Hamari (From "Lal Dupatta Malmal Ka")

तुम ने रख तो ली तस्वीर हमारी
तुम ने रख तो ली तस्वीर हमारी
पर ये ना हो कि जिस तरह मौसम बदलता है
वैसे ही तुम को भी देखूँ रंग बदलते हुए, हो

तुम ने रख तो ली तस्वीर हमारी
पर ये ना हो कि जिस तरह मौसम बदलता है
वैसे ही तुम को भी देखूँ रंग बदलते हुए, हो

हम ने रख तो ली तस्वीर तुम्हारी
पर यूँ भी है कि जिस तरह मौसम बदलता है
तस्वीरों को भी देखा है रंग बदलते हुए
तस्वीरों को भी देखा है रंग बदलते हुए, ओ

आज जो मिल कर शाद रहे
काश, ये कल भी याद रहे
बात तो जब है, जान-ए-जहाँ
ध्यान मेरा मेरे बाद रहे

बन तो बैठी है तक़दीर हमारी

हम ने रख तो ली तस्वीर तुम्हारी
पर यूँ भी है कि जिस तरह मौसम बदलता है
तस्वीरों को भी देखा है रंग बदलते हुए, ओ

तुम जैसे इन राहों में
कितने चले और छूट गए
कितने हसीनों के वादे
दिल की तरह से टूट गए

काश, ना टूटे ज़ंजीर हमारी

तुम ने रख तो ली तस्वीर हमारी
पर ये ना हो कि जिस तरह मौसम बदलता है
वैसे ही तुम को भी देखूँ रंग बदलते हुए, हो

हम ने रख तो ली तस्वीर तुम्हारी
पर यूँ भी है कि जिस तरह मौसम बदलता है
तस्वीरों को भी देखा है रंग बदलते हुए, ओ



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link