Oh Meri Chorni - Part I (From "Katilon Ke Kaatil")

ओ, मेरी चोरनी, ओ, मेरी मोरनी, हो, मैं तो हो चुका तुम्हारा
होता है प्यार बस एक बार होता नहीं दोबारा
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार

अब कहो तुम उम्र भर के हमसफ़र हो के नहीं
अब कहो तुम उम्र भर के हमसफ़र हो के नहीं
जान-ए-जाँ, जान-ए-नज़र, जान-ए-जिगर हो के नहीं

हाँ, मैं हारी, फिर से बोलो
हूँ तुम्हारी, फिर से बोलो

धूल तुम्हारे क़दमों की अब माथे का सिंगार
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार

ओ, मेरी ज़िन्दगी, ओ, मेरी बंदगी, ओ, मेरे दिल ने ये पुकारा
होता है प्यार बस एक बार, होता नहीं दोबारा
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार
हो गया प्यार, प्यार, प्यार, तुमसे प्यार



Credits
Writer(s): Kalyanji Anandji, Rajendra Krishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link