Spaceship

उड़ान भरते हुए अंतरिक्ष का सफर
सितारों की बारिश, जैसे चांदी का जादूगर
मिल्की वे में गूँजती बीट्स, cosmic bassline
जगह छोड़ आया, वक्त का लाइन
स्पेसशिप में उड़ता, गैलेक्सी का यारा
टाइम ट्रैवल करता, पुरानी यादों का सहारा
पृथ्वी से दूरी, सिरफ एक पल का फासला
सितारे करे बातें, जैसे कोई है जानता
स्पेसमेन बने हम, gravity को कहते अलविदा
कबूतरों के पंख नहीं, रॉकेट बन गया अपना खुदा
पार करते ब्लैक होल, हॉरिज़न के किनार
सपनों का सागर, अंतरिक्ष के पार
कोई अंकल आकर पूछे, ये कैसा खेल
टाइम मशीन में बैठे, टेढ़े मेढ़े रेल
पांचवे आयाम में, फिक्र का न कोई तालमेल
भविष्य को जोड़ा, जैसे जोड़ते मोती का सेल
स्पेसशिप में उड़ता, गैलेक्सी का यारा
टाइम ट्रैवल करता, पुरानी यादों का सहारा
पृथ्वी से दूरी, सिरफ एक पल का फासला
सितारे करे बातें, जैसे कोई है जानता
डार्क मैटर की स्याही, लिखी अनोखी दास्तां
स्पेस और टाइम के रेखा, पकड़ते उसका छोर
ब्रह्मांड की गहराई, जैसे मछली और तल
रोशनी की किरण में, अनंत सपनों का मल
स्पेसशिप में उड़ता, गैलेक्सी का यारा
टाइम ट्रैवल करता, पुरानी यादों का सहारा
पृथ्वी से दूरी, सिरफ एक पल का फासला
सितारे करे बातें, जैसे कोई है जानता



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link