Suno Na Suno Na (From "Chalte Chalte")

हे, हे, आ, आ, आ
हे, हे...
ला, ला, ला...

तुम ने ना जाना के मैं दीवाना
लेकर आया हूंँ दिल का नज़राना
मेरे दिल की है जो दास्तांँ

सुनो ना, सुनो ना, सुनलो ना
हमसफ़र मुझी को चुनलो ना
सुनो ना, सुनो ना, सुनलो ना

तुम ने ना जाना के मैं दीवाना
लेकर आया हूंँ दिल का नज़राना
मेरे दिल की है जो दास्तांँ

सुनो ना, सुनो ना, सुन लो ना
हमसफ़र मुझी को चुनलो ना
सुनो ना, सुनो ना, सुनलो ना

तुम जो गुमसुम हो, तो मैं हैराँ हूंँ
ये राज़ कैसे तुम को बताऊ?
तुम जो गुमसुम हो, तो मैं हैराँ हूंँ
ये राज़ कैसे तुम को बताऊ?
तुम पर मरता हूंँ मैं सच कहता हूंँ
मांँग के देखलो मुझसे जांँ

सुनो ना, सुनो ना, सुनलो ना
हमसफ़र मुझी को चुनलो ना
सुनो ना, सुनो ना, सुनलो ना

मैं भी हूंँ तन्हाँ, तुम भी तन्हाँ हो
गर साथ हम हो तो सोचो क्या हो?
मैं भी हूंँ तन्हाँ, तुम भी तन्हाँ हो
गर साथ हम हो तो सोचो क्या हो?
जो मंज़िल-मंज़िल दो दीवाने दिल
ले चले प्यार का कारवांँ

सुनो ना, सुनो ना, सुनलो ना
हमसफ़र मुझी को चुनलो ना
सुनो ना, सुनो ना, सुनलो ना

तुम ने ना जाना के मैं दीवाना
लेकर आया हूंँ दिल का नज़राना
मेरे दिल की है जो दास्तांँ

सुनो ना, सुनो ना, सुनलो ना
हमसफ़र मुझी को चुनलो ना
सुनो ना, सुनो ना, सुनलो ना



Credits
Writer(s): Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link