O Sona Tere Liye (from "Mom")

फैलाई लौ धुप दे
राहें नई आ चलें
होठों पे हो रोशनी
तेरे कम हो ख़ुशी से फ़ासले
ओ सोना तेरे लिए
दुआओं के जलते दिये
ओ सोना तेरे लिए
फ़रिश्तो ने सजदे किये

आगे जो बड़े तेरे कदम
सारी दूरियां हो जाये ख़तम
तू बोले ज़िन्दगी
आजा आ नई
आँखों में लिखे
ख्वाबो की नजम

ओ सोना तेरे लिए
(तेरे लिए तेरे लिए)
मिटाने हैं सब हाशिये
ओ सोना तेरे लिए
(तेरे लिए तेरे लिए)
दुआओं के जलते दिये

आये ना कभी आँखों में नमी
ख़ुशी का जहाँ लायेंगे हमी
हाँ ये दो बातें हैं जीने के लिए
हूँ जरुरी मैं तू भी लाज्मी
ओ सोना तेरे लिए
दुआओं के जलते दिये
ओ सोना तेरे लिए
फ़रिश्तो ने सजदे किये
(फ़रिश्तो ने सजदे किये)



Credits
Writer(s): A. R. Rahman, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link