Har Dil Jo Pyar Karega (From "Har Dil Jo Pyar Karega")

उसे हँसना भी होगा, उसे रोना भी होगा
उसे पाना भी होगा, उसे खोना भी होगा
सुबह-शाम तन्हाई में आहें भरेगा

हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा

उसे हँसना भी होगा, उसे रोना भी होगा
उसे पाना भी होगा, उसे खोना भी होगा
सुबह-शाम तन्हाई में आहें भरेगा

हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा

पलकों के महके घर में सपना बन के पलता है
इसकी पागल धड़कन पे ज़ोर कोई कहाँ चलता है

उसे जगना भी होगा, उसे सोना भी होगा
उसे जीना भी होगा, ज़हर पीना भी होगा
किसी के हसीं चेहरे पे वो तो मरेगा

हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा

देके चैन किसी को बेचैनी क्यूँ लेता है?
ये ऐसा दीवाना है जो इश्क़ में जान भी देता है

उसे कहना भी होगा, चुप रहना भी होगा
उसे दर्द-ए-जुदाई यहाँ सहना भी होगा
लाख झुकाए कोई, वो ना झुकेगा

हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा

हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link