Mahive Mahive

चीरेवालेया हाय, चीरेवालेया हाय
लगे ठण्ड से भी मीठी मीठी
सोने से भी सोनी सोनी
तेरी बोलियाँ हाय
चीरेवालेया हाय, चीरेवालेया

माहीवे, माहीवे, माहीवे, माहीवे
मेहँदी का रंग न छूटे कभी सजना
चाहु मैं तुझे ही सुभो शाम
मेहँदी का रंग न छूटे कभी सजना
चाहु मैं तुझे ही सुभो शाम
माहीवे माहि

हर धड़कन में तू है मेरे मन में
सांसें जपति है तेरा नाम
माहीवे माहीवे माहीवे
माहीवे

ये बिन्दिया तुझको पुकारे हर पल
ये कंगना कहे मुझे थाम के चल
ये बिन्दिया तुझको पुकारे हर पल
ये कंगना कहे मुझे थाम के चल

तेरी मेरी राहें जुदा
इक होंगी न सारी उम्र
तुझको नहीं कुछ भी पता
मुश्किल बड़ा मेरा सफर
ओ माहीवे माहीवे

मेहँदी का रंग न छूटे कभी सजना
चाहु मैं तुझे ही सुभो शाम
माहीवे माहि
हर धड़कन में तू है मेरे मन में
सांसें जप्ती है तेरा नाम
माहीवे माहीवे माहीवे

सनम की बाहों में बिखर जाऊँगी
कसम से तूट के मर जाऊँगी
सनम की बाहों में बिखर जाऊँगी
कसम से तूट के मर जाऊँगी

सुन बावरी मेरा वतन
है मेरा दिल है मेरी जान
इस के लिए अब तो मुझे
जीना यहाँ मरना यहाँ
बावरि रे बावरि रे बावरि रे

मेहँदी का रंग न छूटे कभी सजना
चाहु मैं तुझे ही सुभो शाम
माहीवे माहि
हर धड़कन में तू है मेरे मन में
सांसें जप्ती है तेरा नाम
माहीवे माहीवे माहीवे
माहीवे

माहीवे माहीवे माहीवे माहीवे



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, A.r. Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link