Na Na Karte Pyar (From"Dhadkan")

I am in love, I am in love, I am in love
(I am in love, I am in love, I am in love) ahaha!

ना-ना करते प्यार, हाय, मैं कर गई, कर गई, कर गई
ना-ना करते प्यार, हाय, मैं कर गई, कर गई, कर गई
हो, तूने किया क्या, यार? हाय, मैं मर गई, मर गई, मर गई

ना-ना करते प्यार, ओय, मैं कर गया, कर गया, कर गया
अरे, तूने किया ऐतबार, ओय, मैं मर गया, मर गया, मर गया
ना-ना करते प्यार, हाय, मैं कर गई, कर गई, कर गई

I am in love, I am in love, I am in love
(I am in love, I am in love, I am in love)

महकी हवाएँ, हैं बहकी फ़िज़ाएँ, ये पागल समाँ कुछ कहे
हम हैं अकेले, आ, बाँहों में ले-ले कि जागे हैं अरमाँ नए
महकी हवाएँ, हैं बहकी फ़िज़ाएँ, ये पागल समाँ कुछ कहे
हम हैं अकेले, आ, बाँहों में ले-ले कि जागे हैं अरमाँ नए

तू सीने से लग जा मेरे, मैं तुझको छुपा लूँ कहीं
ये धड़कन मेरी कह रही कि अब दूर जाना नहीं

सुन के तेरी ये बात ਅੱਖ मेरी भर गई, भर गई, भर गई
सुन के तेरी ये बात ਅੱਖ मेरी भर गई, भर गई, भर गई
हो, तूने किया क्या, यार? हाय, मैं तो मर गई, मर गई, मर गई
ना-ना करते प्यार, हाय, मैं कर गई, कर गई, कर गई, ओ-हो-हो

Courage brother do not stumble
Though the path be dark as night
There's a star to guide the humble
Trust in God and do the right
Trust in God and do the right
Trust in God and do the right

मैं तुम्हें चाहूँ, तुम्हीं को सराहूँ, तुम्हारी ही पूजा करूँ
दिल तो हमेशा ये माँगें दुआएँ कि बाँहों में तेरी मरूँ
मैं तुम्हें चाहूँ, तुम्हीं को सराहूँ, तुम्हारी ही पूजा करूँ
दिल तो हमेशा ये माँगें दुआएँ कि बाँहों में तेरी मरूँ

ज़मीं-आसमाँ कह रहे, तू मेरे लिए है बनी
है क़िस्मत से हमको मिली मोहब्बत की ये रोशनी

हो गई तुझ पे फ़िदा, मैं सूली चढ़ गई, चढ़ गई, चढ़ गई
हो गई तुझ पे फ़िदा, मैं सूली चढ़ गई, चढ़ गई, चढ़ गई
ओ, तूने किया क्या यार? हाय, मैं तो मर गई, मर गई, मर गई

ना-ना करते प्यार, ओय, मैं कर गया, कर गया, कर गया
अरे, तूने किया ऐतबार, ओय, मैं मर गया, मर गया, मर गया
ना-ना करते प्यार, हाय, मैं कर गई, कर गई, कर गई

I am in love, I am in love, I am in love
(I am in love, I am in love, I am in love)
I am in love, I am in love, I am in love
(I am in love, I am in love, I am in love)



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link