Hamen Jab Se Mohabbat

ਮਾਹੀ-ਮਾਹੀ ਮੋਤੀਆਂ ਵਾਲਾ
ਮੇਰਾ ਸੋਹਣਾ ਡਾਚੀਆ ਵਾਲਾ
ਮਾਹੀ-ਮਾਹੀ ਮੋਤੀਆਂ ਵਾਲਾ
ਮਾਹੀ-ਮਾਹੀ ਮੋਤੀਆਂ ਵਾਲਾ

हमें जब से मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जब से मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जब से मोहब्बत हो गई है

फ़िज़ाओं में नई एक रोशनी है
हवाओं में अजब सी ताज़गी है
तुम इस वादी में मुझ से मिल रही हो
ज़मीं लगता है जैसे गा रही है

नई रुत की महूरत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जब से मोहब्बत हो गई है

हैं लिपटे धुँध में दिलकश नज़ारे
नदी खामोश है, चुप हैं किनारे
है एक छोटी सी कश्ती, और हम हैं
चले जाते हैं लहरों के सहारे

सुहानी अपनी संगत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जब से मोहब्बत हो गई है

मैं खेतों में बनी पगडंडियों पर
तुम्हारा हाथ थामे चल रहा हूँ
है पिघला शाम के सूरज का सोना
मगर मैं सिर्फ़ तुम को देखता हूँ

अजब इस दिल की हालत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जब से मोहब्बत हो गई है

ये सारे लोग बिल्कुल बेख़बर हैं
मैं दिल ही दिल में सपने बुन रही हूँ
निगाहें जो तुम्हारी कह रही हैं
मैं इन आँखों से वो सब सुन रही हूँ

अनोखी अपनी चाहत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जब से मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जब से मोहब्बत हो गई है

ਮਾਹੀ-ਮਾਹੀ ਮੋਤੀਆਂ ਵਾਲਾ
ਮੇਰਾ ਸੋਹਣਾ ਡਾਚੀਆ ਵਾਲਾ
ਮਾਹੀ-ਮਾਹੀ ਮੋਤੀਆਂ ਵਾਲਾ
ਮਾਹੀ-ਮਾਹੀ ਮੋਤੀਆਂ ਵਾਲਾ

ਮਾਹੀ-ਮਾਹੀ ਮੋਤੀਆਂ ਵਾਲਾ
ਮੇਰਾ ਸੋਹਣਾ ਡਾਚੀਆ ਵਾਲਾ
ਮਾਹੀ-ਮਾਹੀ ਮੋਤੀਆਂ ਵਾਲਾ
ਮਾਹੀ-ਮਾਹੀ ਮੋਤੀਆਂ ਵਾਲਾ



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link