Hona Tha Pyar

होना था प्यार
होना था प्यार, हुआ मेरे यार
होना था प्यार, हुआ मेरे यार
आए नज़र चेहरे हज़ार
होना था प्यार, हुआ मेरे यार
होना था प्यार

तेरे दिल के शहर में
घर मेरा हो गया, हो गया
सपना देखा जो तुमने
वो मेरा हो गया, हो गया
डूबे तो यूँ जैसे हो पार
होना था प्यार, हुआ मेरे यार
होना था प्यार

(ओ-हो-हो)
वो-ओ-ओ-ओ-ओ-ओ-ओ-वो-ओ...
वो-ओ-ओ-ओ-ओ-ओ-ओ-ओ-ओ-ओ...

थामे दिलों की बाहें
हम आते सालो में, सालो में
पाए जवाब हमने
तेरे सवालों में, सवालों में
ख्वाबों की डोर (ख्वाबों की डोर), टूटे ना यार
होना था प्यार (होना था प्यार)
हुआ मेरे यार (हुआ मेरे यार)
होना था प्यार (मेरे यार... यार)
होना था प्यार



Credits
Writer(s): Atif Aslam, Imran Raza
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link